One minute read में यहां पढ़िये शरीफ पतियों को बिगाड़ रहा है बॉलीवुड..
ऋतिक रोशन ने अपनी पहली पत्नी सुजैन को छोड़कर दूसरे को इंगेज कर लिया, उसकी पहली पत्नी सुजैन भी किसी और से सेट हो गई। अब चारों एक साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं।
आमिर खान कल 60 साल पार कर चुका है, मतलब ठेठ भाषा में “सठिया” गया है मगर ठरकपन जारी है। कल उसने अपनी होने वाली तीसरी पत्नी “गौरी स्प्रैट” को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया..
इस अवसर पर उसकी पहली पत्नी रहीं रीना और दूसरी पत्नी रहीं किरन राव मौजूद थीं। आमिर खान जहां जाता है उनकी दोनों पूर्व पत्नियां साथ रहती हैं…..
इन दोनों ने “तीसरी पत्नी रिलीज’ के अवसर पर मौजूद होकर आमिर खान को “महान” बताया और उन्हें नये जीवन के लिए बधाई दीं।
Note: हम आम महिलाओ का पति अगर इस #महान रास्ते पर एक कदम बढ़ाने की सोचा तो उसका कदम तोड़ देने की पूरी क्षमता है हम में !
(प्रस्तुति – किरण राय)
(इस विश्व के प्रथम मात्र-महिला मंच OnlyyWomen पर धरा की प्रत्येक महिला लेखिका व पाठिका का ससम्मान स्वागत है !!)