Smriti Irani ने साल 2014 में अपने करियर की दिशा को पूरी तरह बदलने का फैसला केवल एक फोन कॉल पर किया था..
स्मृति ईरानी, जो कभी छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय बहुओं में से एक थीं, आज एक जानी-मानी राजनेता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2014 में उन्होंने अपने करियर की दिशा को पूरी तरह बदलने का फैसला केवल एक फोन कॉल पर किया था? इस बारे में खुद उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया है।
टीवी की दुनिया में इतिहास रचने वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से हर कोई वाकिफ है। इस शो की लोकप्रियता इतनी थी कि इसकी स्टार कास्ट देश के हर घर में पहचानी जाती थी। अब इस शो का नया सीजन—‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2’—जल्द ही दर्शकों के बीच वापसी करने वाला है। शो की शूटिंग शुरू होने वाली है और दर्शकों का उत्साह भी चरम पर है।
इसी बीच, शो की मुख्य किरदार तुलसी विरानी की भूमिका निभाने वाली स्मृति ईरानी ने बताया कि साल 2014 में जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा, उस समय उनके पास शो के दूसरे सीजन का कॉन्ट्रैक्ट था। शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी और एक फिल्म में ऋषि कपूर के साथ काम करने का भी ऑफर था। लेकिन उन्होंने दोनों प्रस्ताव ठुकरा दिए।
इस फैसले के पीछे की वजह थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फोन कॉल। स्मृति ने बताया कि जैसे ही उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला, उन्होंने फैसला कर लिया कि उन्हें राजनीति में ही पूरी ऊर्जा लगानी है। उन्होंने कहा, “2014 में मेरे पास शो के दूसरे सीजन का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन मैंने उसे छोड़ दिया क्योंकि मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला था।”
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के इनकार पर ऋषि कपूर ने उन्हें फोन कर कहा था, “देश की सेवा करना किसी फिल्म से कहीं ज्यादा बड़ा काम है। तुम्हें तुरंत फैसला लेना चाहिए।”
अब जब शो 17 साल बाद लौट रहा है, इसमें स्मृति ईरानी फिर से नजर आएंगी—अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान जैसे पुराने कलाकारों के साथ। हालांकि प्रीमियर की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शो जल्द ही फिर से टीवी पर वापसी करेगा।
(प्रस्तुति -अंजू डोकानिया)