Poetry: अपराजिता की कलम कुछ कहती है दिल से..
आज फिर दिल में हलचल हुई
दिल फिर कुछ चाहने लगा।
छू लूं ऐसी ऊँचाइयाँ,
जहाँ खुद को हमेशा सपनों में देखा।
ढूँढू… सर्द हवाएँ,
और बस जो मैं चाहूँ…
सब बदल जाए…
जो फैसले लेने हैं…
उनको समझ पाऊँ।
कितनी ज़रूरत है तेरी हर मुक़ाम पर,
मगर तुझे कह न पाऊँ।
कहाँ जाऊँ,
कि खुद में खो के
सारी दुनिया से कहीं खो जाऊँ…
फिर सारे फैसले
उस पर छोड़ दूँ
जो करे वो…
और मैं बस मुस्कराऊँ..
(अपराजिता बेदी)