नमस्कार. दुनिया के पहले वीमेन ओनली प्लेटफॉर्म ओनली वीमेन में आपका स्वागत है. प्रथम परिचय आज आप पाएंगे हमारी इस नारी केंद्रित वेबसाइट का. एक विचार था जिसने मूर्तरूप लेकर आज आपको आमंत्रित किया है – क्यों न नारियों का और मात्र नारियों का एक सामाजिक मंच हो जिसमे राजा भी वहीं हों और रानी भी वही. राज भी उनका हो और आवाज़ भी उनकी हो. उनकी दुनिया हो और उनकी सोच हो. उनकी कल्पनाजीविता हो और उनकी ही रचनाधर्मिता हो. उनका जग हो और उनका ही जीवन हो. नारियों का सोशल मीडिया घर है ओनली वीमेन जो सिर्फ उनका है और उनके लिए है.
विश्व की हर नारी का स्वागत है ओनली वीमेन में. आप का परिचय कई लोगों के लिए प्रेरणा बन सकता है. आपकी सफलता कई लोगों के लिए संदेश बन सकता है सफलता की दिशा में. आपका विचार बहुतों के लिए मार्गदर्शन बन सकता है और आपका व्यवहार पता नहीं कितने लोगों के लिए शिक्षा बन सकता है, सीख बन सकता है और बहुत कुछ सीखा सकता है.
हर नारी एक रत्न है जिसने रत्नगर्भा वसुंधरा की भाँति ही इस सृष्टि को जन्म दिया है. हर नारी इस विश्व की जननी है. हर नारी सम्माननीया है और वहीं मातृरूपा नारी शक्तिरूपा भी है. वह लक्ष्मी है तो कालका भी है. शिव की अर्धांगिनी है तो अन्नपूर्णा भी है. और यूँ भी हर घर की जीवन रेखा नारी घर की अन्नपूर्णा भी है !
आइये हमारे साथ जुड़िये . इस माह की आठवीं तारीख को अर्थात 8 मार्च 2025 को महिला दिवस के सुअवसर पर हम इस नारी केंद्रित अपने प्लेटफॉर्म का उद्घाटन कर रहे हैं. आप सभी रत्नो का ओनली वीमेन वेबसाइट और ओनली वीमेन यूट्यूब चैनल पर – दोनों ही स्थानों पर सम्मानपूर्वक स्वागत है.
आपका व्यावसायिक हित हमारे लिए महत्वपूर्ण है. व्यसाय के स्तर पर भी आप हमसे जुड़ सकती हैं. यह मंच आपके व्यवसाय के प्रचार-प्रसार का माध्यम बन सकता है. सामाजिक तौर पर मेल-मुलाकात और विविध नारी-केंद्रित गतिविधियों हेतु आपका स्वागत है. सोशल मीडिया की विभिन्न गतिविधियों के लिए भी यह आपका मंच बन सकता है. समाज की सेवा हो मानवता के प्रति योगदान का विचार हो अथवा सनातन धर्म की दिशा में आप कुछ कर रही हों या करना चाह रही हों तो भी यह मंच आपके लिए है.. साहित्यिक रचनाधर्मिता के लिए यह आपका सर्वोत्तम मंच बनें -हमारी यही अपेक्षा है.
आइये हमसे बात कीजिये, हमारा सहयोग कीजिये और हमारा मार्गदर्शन भी कीजिये. हम चाहेंगे विश्व की हर नारी को हम ओनली वीमेन में स्थान प्रदान कर उनके अस्तित्व को प्रतिष्ठित कर सकें. आपका हम इंटरव्यू करना चाहेंगे जो कैमरे पर भी हो सकता है, ऑनलाइन भी और शाब्दिक रूप से भी फ़ोन के माध्यम से – जैसा आप चाहें.
हमें रास्ता दिखाएँ कि अपने प्रयोजन को किस तरह से हम और उत्तम बना सकें जो भी कमियां हों उनको सुधार सकें और अंततः इसको एक प्रेमपूर्ण वैश्विक आंदोलन में परिवर्तित कर सकें. आपका हृदय से स्वागत है !!
(Contact – Call -8076316074 / Whatsap – 8076316074)
ये भी पढ़ें: STORY: माँ, आई लव यू !