Juvi Sharma की सुन्दर कविता ‘फरवरी और दिसंबर’ के सुन्दर अंश ले लिये ओनली वीमन ने..
तुमसे मिलने के मौसम फरवरी थे
हमारे बिछड़ने के दिसंबर
होठों के चुम्बन फरवरी थे
आलिंगन दिसंबर
लाल गुलाब फरवरी थे
पीले टेसू दिसंबर
माथे की बिंदिया फरवरी थी
पैरों के नूपुर दिसंबर
सावन भादों फरवरी थे
उबलते जेठ दिसंबर
त्यौहार सारे फरवरी थे
पीड़ा बन गई दिसंबर
मधुर गीत फरवरी थे
वेणुनाद दिसंबर
कोरे कागज़ फरवरी थे
नीली कलम दिसंबर
प्रार्थनाएं सारी फरवरी थी
प्रतीक्षा बनी दिसंबर
राधा रमण फरवरी थे
खारी यमुना दिसंबर
कृष्ण हमारे फरवरी थे
गाय गोपियां दिसंबर
द्वारिकापुरी फरवरी थी
कुंज बना दिसंबर
कविताएं सारी फरवरी थी
किस्से कहानियां दिसंबर ।